A
Hindi News पैसा बाजार वायदा कारोबार: सोने और चांदी में गिरावट, विदेशी बाजारों में कमजोरी का असर

वायदा कारोबार: सोने और चांदी में गिरावट, विदेशी बाजारों में कमजोरी का असर

बुधवार के वायदा कारोबार में सोना 60 रुपये घट कर 40350 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है

<p>gold silver futures</p>- India TV Paisa gold silver futures

नई दिल्ली| बुधवार के वायदा कारोबार में सोना 60 रुपये घट कर 40350 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है। कीमतों में गिरावट कारोबारियों द्वारा अपने सौदे घटाने की वजह से देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में गिरावट की वजह से कारोबारियों ने अपनी पोजीशन घटाई है। एमसीएक्स में अप्रैल डिलिवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 60 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 40,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह जून डिलिवरी के लिए यह भाव 68 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत घटकर 40,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,568.20 डॉलर प्रति औंस रहा।   

वहीं चांदी फ्यूचर कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है। एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदौं के लिए चांदी का वायदा भाव 115 रुपये रुपये यानि 0.25 फीसदी गिरकर 45549 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया है। वहीं मई डिलिवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 0.4 फीसदी यानि 186 रुपये की गिरावट के साथ 46024 प्रति किलो के स्तर पर आ गया है। कीमतों में गिरावट इंटरनेशनल मार्केट से मिले संकेतों की वजह से देखने को मिली। चांदी की कीमत 0.35 फीसदी घटकर 17.54 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।   

Latest Business News