A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर विदेशी संकेतों से सोना और चांदी में गिरावट, सोना 52 हजार से नीचे आया

कमजोर विदेशी संकेतों से सोना और चांदी में गिरावट, सोना 52 हजार से नीचे आया

बुधवार को सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है, कीमत 1,077 रुपये की गिरावट के साथ 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

<p>gold price today</p>- India TV Paisa Image Source : FILE gold price today

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले कमजोरी के संकेत और रुपये के मूल्य में सुधार के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में गिरावट देखने को मिली है, कीमत 1,077 रुपये की गिरावट के साथ 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,255 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये में मजबूती और वैश्विक बिकवाली के कारण इसमें 210 रुपये की गिरावट आई।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि ‘कोविड19 की वैक्सीन की संभावनाओं से जुड़ी आशाएं और अमेरिका-चीन के अधिकारियों के बीच से उत्पन्न सकारात्मक संकेतों से अर्थव्यवस्था के बारे में उत्साह जगा है, यही कारण है कि सोने में लगातार गिरावट दिख रही है। घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी निधि के सतत निवेश के कारण बुधवार को रुपया तीन पैसे की मजबूत के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस था। पटेल ने भी कहा कि कोविड-19 का टीका को लेकर उम्मीद बढ़ने और अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव कम होने से बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही।

Latest Business News