A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी में गिरावट जारी, जानिए आज क्या रही कीमतें

सोने और चांदी में गिरावट जारी, जानिए आज क्या रही कीमतें

आज के कारोबार में सोना 248 रुपये टूटकर 49,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 853 रुपये गिरकर 61,184 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। वहीं वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

<p>सोने और चांदी में...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी में नरमी

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेतों के साथ सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने में 248 रुपये और चांदी में 853 रुपये की गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कोविड-19 के नए टीके को लेकर मिलने वाली सकारात्मक खबरों से निवेशक अब ज्यादा जोखिम और ज्यादा रिटर्न वाले निवेश विकल्प की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे कीमतों पर असर पड़ रहा है। आज के कारोबार में सोना 248 रुपये टूटकर 49,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 853 रुपये गिरकर 61,184 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले सत्र के कारोबार में इनके भाव क्रमश: 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम और 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 248 रुपये टूटकर 50,000 रुपये से नीचे रहा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में रातोंरात होने वाली सोने की बिकवाली के असर को दिखाते हैं।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी मार्केट रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि कोविड19 की वैक्सीन के विकास में प्रगति के समाचारों से सोने के प्रति आकर्षण कुछ कम हुआ है। बीते महीनों के दौरान घरेलू बाजार में इसके भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चले गए।

कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में कीमतों पर असर पड़ा कारोबारियों ने आज अपने सौदों की कटान की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 314 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में सोना 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,860.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 993 रुपये यानी 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,550 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,757 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.05 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

Latest Business News