A
Hindi News पैसा बाजार सोने का भाव घटकर हुआ 29,430 रुपए/10 ग्राम, 39,000 के नीचे लुढ़का चांदी का दाम

सोने का भाव घटकर हुआ 29,430 रुपए/10 ग्राम, 39,000 के नीचे लुढ़का चांदी का दाम

गुरुवार को दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,430 रुपए/10 ग्राम दर्ज किया गया जबकि 99.5 सोने का भाव 29,280 रुपए/10 ग्राम रहा

सोने का भाव घटकर हुआ 29,430 रुपए/10 ग्राम, 39,000 के नीचे लुढ़का चांदी का दाम- India TV Paisa सोने का भाव घटकर हुआ 29,430 रुपए/10 ग्राम, 39,000 के नीचे लुढ़का चांदी का दाम

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में इस हफ्ते गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 2 दिन में सोने का भाव करीब 200 रुपए से ज्यादा घट चुका है, गुरुवार को दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 20 रुपए कम होकर 29,430 रुपए/10 ग्राम दर्ज किया गया जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,280 रुपए/10 ग्राम रहा। चांदी में सोने के मुकाबले कहीं ज्यादा गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 480 रुपए कम होकर 38,700 रुपए प्रति किलो तक आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में दाम घटे हैं। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए में आई शानदार तेजी की वजह से भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोने का भाव 1,261 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 16.41 डॉलर प्रति औंस के करीब है।

रुपए की बात करें तो रुपए में डॉलर के मुकाबले एकतरफा तेजी बनी हुई है। डॉलर का भाव आज घटकर 63.56 रुपए तक आ गया है जो करीब 25 महीने में सबसे कम भाव है। रुपये की मजबूती की वजह से सोने और चांदी के आयात की लागत कम होती है जिस वजह से इनके दाम भी कम होना शुरू हो जाते हैं। घरेलू स्तर पर स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी में भी गुरुवार को कुछ कमी देखने को मिली है जिस वजह से भी सोने और चांदी पर दबाव बढ़ा है।

Latest Business News