A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी में तेजी, जानिए आज क्या रही कीमतें

सोने और चांदी में तेजी, जानिए आज क्या रही कीमतें

बुधवार के कारोबार में सोना 512 रुपये की तेजी के साथ 51,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमत भी 1,448 रुपये की तेजी के साथ 64,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं हाजिर बाजारों से मिले संकेतों को देखते हुए वायदा बाजार में भी कीमतों में तेजी का रुख रहा।

<p>सोने और चांदी की आज की...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी की आज की कीमतें

नई दिल्ली। विदेशी बाजार में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़त देखने को मिली है। वहीं हाजिर बाजारों से मिले संकेतों को देखते हुए वायदा बाजार में भी कीमतों में तेजी का रुख रहा।

क्या रही सोने और चांदी की कीमतें

बुधवार के कारोबार में सोना 512 रुपये की तेजी के साथ 51,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 1,448 रुपये की तेजी के साथ 64,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन चांदी का बंद भाव 62,567 रुपये था।

क्यों आई सोने और चांदी में बढ़त

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 512 रुपये की तेजी थी जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी और रुपये में गिरावट की वजह से देखने को मिली है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना उछलकर 1,921 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी मार्केट रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने तथा नवंबर के चुनावों से पहले नये अमेरिकी कोरोना वायरस राहत पैकेज मिलने की बढ़ती उम्मीद से सोना कीमतों में तेजी आई।’’

कैसा रहा वायदा कारोबार

मजबूत हाजिर बाजार की मांग का असर वायदा कारोबार में भी देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 198 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14,125 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं, वायदा बाजार में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 391 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,515 रुपये प्रति किलो हो गया।
 

Latest Business News