A
Hindi News पैसा बाजार सोने में दर्ज हुई बढ़त वहीं चांदी टूटी, जानिए क्या रही आज की कीमतें

सोने में दर्ज हुई बढ़त वहीं चांदी टूटी, जानिए क्या रही आज की कीमतें

सोमवार को सोना 57 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि चांदी की कीमत 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किग्रा रह गई

<p>सोने और चांदी की आज की...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी की आज की कीमतें

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज के कारोबार के दौरान सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है वहीं चांदी में गिरावट दर्ज हुई है। वायदा बाजार में भी यही रुझान देखने को मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को सोना 57 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि चांदी की कीमत 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किग्रा रह गई जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 61,536 रुपये प्रति किग्रा थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि आर्थिक वृद्धि संबंधी चिंताओं तथा कनाडा सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में नए सिरे से ‘लॉकडाउन’ लगाए जाने की वजह से निवेशकों ने सोने में अपना निवेश बढ़ाया जिससे कीमतों में सीमित बढ़त देखने को मिली।’’

वहीं विदेशी संकेतों और हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सोने में ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 45 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,544 लॉट के लिये कारोबार किया गया। जानकारों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,878.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं कमजोर संकेतों की वजह से बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 154 रुपये की हानि के साथ 62,004 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 154 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,004 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,945 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  न्यूयार्क में चांदी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.39 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

Latest Business News