A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में आज तेज उछाल, जानिए कहां पहुंची कीमतें

सोने और चांदी की कीमतों में आज तेज उछाल, जानिए कहां पहुंची कीमतें

24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थीं। वहीं इसी दिन चांदी भी 60 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गई। इसके बाद से कीमतें इन अहम स्तरों से नीचे ही बनी हुई हैं।

<p>सोने और चांदी की...- India TV Paisa Image Source : FILE सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में सोने की कीमत एक बार फिर 48 हजार रुपये के स्तर को पार कर गई हैं। वहीं चांदी भी 62 हजार रुपये प्रति किलो से महंगी हो गई है।

क्या रही आज सोने और चांदी की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 675 रुपये की तेजी के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,280 रुपये के उछाल के साथ 62,496 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61,216 रुपये प्रति किग्रा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतें 1,800 डॉलर के स्तर से ऊपर रही जिससे घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं में लाभ की स्थिति बनी रही।’’

कैसा रहा वायदा कारोबार

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने आज सोने में ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 90 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,892 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

बढ़त के बावजूद रिकॉर्ड स्तर से नीचे सोना चांदी

सोना अगस्त के अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 8 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। वहीं चांदी ने 76008 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। यानि चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17 हजार रुपये सस्ती हो चुकी है। 24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थीं। वहीं इसी दिन चांदी भी 60 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गई। इसके बाद से कीमतें इन अहम स्तरों से नीचे ही बनी हुई हैं।

Latest Business News