A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी की कीमत में उछाल, जानिए आज कहां पहुंची कीमत

सोने और चांदी की कीमत में उछाल, जानिए आज कहां पहुंची कीमत

सोना 385 रुपये की तेजी के साथ 49,624 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 49,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 1,102 रुपये बढ़कर 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

<p>सोने और चांदी की...- India TV Paisa Image Source : PTI सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की वजह से आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दखने को मिला है। हालांकि आज की बढ़त के बाद भी सोना 50 हजार रुपये के अहम स्तरों से नीचे बना हुआ है। हालांकि चांदी बढ़त के साथ 67 हजार रुपये के स्तर के करीब पहुंच गई हैं।

क्या रहीं सोने और चांदी की कीमत

बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में बढ़त के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्प़तिवार को सोना 385 रुपये की तेजी के साथ 49,624 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 49,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 1,102 रुपये बढ़कर 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पिछले दिन यह 65,852 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

क्यों आई सोने की कीमतों में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि पिछले उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बाद डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। नये कोरोना वायरस प्रकोप के बाद महामारी संकट के बढ़ने की चिंता तथा उसके बाद लागू किये गये लॉकडाऊन से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज हुई।

क्या रहा वायदा कारोबार का हाल

हाजिर बाजार से अलग वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 50024 के स्तर तक आ गई। वहीं मार्च 2021 के महीने के लिए डिलीवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 67304 के स्तर पर आ गई। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। दूसरी तरफ चांदी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गई। 

Latest Business News