A
Hindi News पैसा बाजार सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट चांदी भी लुढ़की, जानिए आज कहां पहुंची कीमत

सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट चांदी भी लुढ़की, जानिए आज कहां पहुंची कीमत

बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 369 रुपये गिरकर 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले बुधवार को सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

<p>सोने और चांदी की आज की...- India TV Paisa Image Source : PTI सोने और चांदी की आज की कीमतें

नई दिल्ली। सोने की कीमत में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही चांदी भी आज सुस्त पड़ी है। आज के कारोबार में सोना गिरावट के साथ 48500 के स्तर से नीचे आ गया है। वहीं चांदी भी गिरावट के साथ 64500 के स्तर के करीब आ गई है। सोने और चांदी की कीमतों में आज की गिरावट विदेशी बाजारों से मिले संकेतों से दर्ज हुई है, जहां सोना आज लुढ़का है।

क्या रही सोने और चांदी की कीमत
विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की वजह से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 369 रुपये गिरकर 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आज के भाव की जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह बुधवार को 64,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुर्इ थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत डॉलर के दम पर सोना के भाव में नरमी देखने को मिल रही है।

बढ़ सकती है सोना और चांदी की मांग

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की आज आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान उपभोक्ता भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग सकारात्मक दिखाई दे रही है। पिछले साल सोने की निवेश मांग में तेज उछाल देखने को मिला था। हालांकि ऊंची कीमतों और कोरोना संकट की वजह से आम लोग सोने से दूर रहे थे। रिपोर्ट में अनुमान दिया गया है कि साल 2021 में सोने की मांग में सुधार देखने को मिलेगा।

2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना

वहीं बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।

Latest Business News