A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

सोना 117 रुपये बढ़कर 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 541 रुपये बढ़कर 64,657 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

<p>सोने और चांदी की...- India TV Paisa Image Source : PTI सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आज की बढ़त के बाद सोना 48 हजार रुपये के स्तर से ऊपर और चांदी 64 हजार के स्तर के ऊपर बनी हुई है।

क्या रही आज सोने और चांदी की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सोना 117 रुपये बढ़कर 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 541 रुपये बढ़कर 64,657 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। यह शुक्रवार को 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

कैसा रहा वायदा कारोबार

हाजिर मांग के कारण आज वायदा कारोबार में सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 164 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,866 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इसमें 7,370 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वहीं एमसीएक्स पर चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 634 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,398 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 11,941 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।

2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना

बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।

Latest Business News