A
Hindi News पैसा बाजार शादी- विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोना 170 रुपए चढ़ा, चांदी में भी तेजी

शादी- विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोना 170 रुपए चढ़ा, चांदी में भी तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते सोना 170 रुपए की तेजी के साथ 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी तेजी के साथ 42,000 रुपए के पार बंद हुई।

Weekly Wrap Up: शादी- विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोना 170 रुपए चढ़ा, चांदी में भी तेजी- India TV Paisa Weekly Wrap Up: शादी- विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोना 170 रुपए चढ़ा, चांदी में भी तेजी

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रूख और घरेलू ज्वैलर्स की शादी- विवाह के मौसम की खरीदारी से सोने में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते सोना 170 रुपए की तेजी के साथ 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 42,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई।

सर्राफा कारोबारियो ने कहा कि अमेरिका में वेतनवृद्धि दर कम होने और बढ़ती महंगाई से ये चिंताएं कम हुई है। फेडरल रिजर्व अधिक आक्रामक ढंग से ब्याज दरों में वृद्धि करने की ओर अग्रसर होगा। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के कारण यहां भी कारोबारी धारणा को बल मिला। बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा चालू शादी विवाह के सीजन के कारण घरेलू बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की लिवाली बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।

सोने की कीमतों में तेजी जारी

  • वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के रूख देखने को मिला
  • सप्ताहांत में 1,219.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी दर्शाती 17.49 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की सप्ताह के आरंभ में क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई।
  • सप्ताह के दौरान ये क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए तक मजबूत हुए
  • सप्ताहांत में 170- 170 रुपए की तेजी प्रदर्शित करती क्रमश: 29,550 रुपए और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।
  • गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े फैक्ट्स

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

42 हजार के पार बंद हुई चांदी

  • चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 400 रुपए की तेजी के साथ 42,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 130 रुपए की गिरावट दर्शाती 41,700 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुए।

Latest Business News