A
Hindi News पैसा बाजार नए साल पहले कारोबारी दिन सोने की चाल पड़ी सुस्त, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

नए साल पहले कारोबारी दिन सोने की चाल पड़ी सुस्त, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

नए साल 2017 के पहले कारोबारी दिन सोने में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया। 28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में 100 रुपए की गिरावट दर्ज।

नए साल के पहले कारोबारी दिन सोने की चाल पड़ी सुस्त, चांदी में 100 रुपए की गिरावट- India TV Paisa नए साल के पहले कारोबारी दिन सोने की चाल पड़ी सुस्त, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

नई दिल्ली। 2017 के पहले कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोना बिना किसी बदलाव के 28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। घरेलू ज्वैलर्स की सुस्त खरीदारी के कारण सोने में स्थरिता नजर आई। वहीं कमजोर इंडस्ट्रीयल मांग के चलते चांदी 100 रुपए टूटकर 39,300 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल संकेत के अभाव और कीमतों में गिरावट की संभावना से सोने में खरीदारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बाजार में नकदी संकट जारी है। इसका असर भी सोने पर देखने को मिल रहा है।

नए साल के पहले कारोबारी दिन सोना बिना बदलाव के बंद

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 28,300 और 28,150 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 2016 के आखिरी दिन (शनिवार) को सोने में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
  • गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए गोल्‍ड से जुड़े कुछ अद्भुत तथ्‍य

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चांदी की शुरुआत गिरावट के साथ

  • नए साल के पहले दिन चांदी में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली।
  • दिल्ली में चांदी तैयार की कीमत 39,300 रुपए प्रति किलो रही।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 495 रुपए की तेजी के साथ 39,195 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।

Latest Business News