A
Hindi News पैसा बाजार विवाह सीजन से पहले बढ़ने लगी सोने की मांग, कीमतों में आया 120 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल

विवाह सीजन से पहले बढ़ने लगी सोने की मांग, कीमतों में आया 120 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल

शादियों के सीजन की वजह से सोने की मांग बढ़ने लगी है। दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोने के दाम शनिवार को 120 रुपए उछलकर 30,520 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।

विवाह सीजन से पहले बढ़ने लगी सोने की मांग, कीमतों में आया 120 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल- India TV Paisa विवाह सीजन से पहले बढ़ने लगी सोने की मांग, कीमतों में आया 120 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल

नई दिल्‍ली। शादियों के सीजन की वजह से सोने की मांग बढ़ने लगी है। बढ़ी हुई मांग की वजह से दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोने के दाम शनिवार को 120 रुपए उछलकर 30,520 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। वहीं वैश्विक बाजार में आई तेजी का भी सोने की कीमतों पर सकारात्‍मक असर देखा गया। चांदी के दाम भी 700 रुपए उछलकर 43,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए। शुक्रवार को सोने के भाव 140 रुपए गिरे थे।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि शादियों के लिए मांग बढ़ने से ज्‍वैलर्स और रिटेलर्स की तरफ से सोने की खरीदारी बढ़ी है। इसके चलते कीमतों में तेजी आई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड के चलते चांदी के दाम बढ़े हैं।

वैश्विक बाजार में तेजी

वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है। न्‍यूयॉर्क में सोने का भाव 0.04 फीसदी बढ़कर 1265.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, चांदी भी 0.03 फीसदी ऊपर 17.50 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई।

 घरेलू बाजार में भाव

  • दिल्‍ली सराफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 30,520 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।
  • 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 30,370 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
  • सोने के सिक्‍के (8 ग्राम) के भाव 24,400 रुपए प्रति दर्ज किया गया।
  • चांदी हाजिर के भाव 700 रुपए उछलकर 43,000 रुपए प्रति किलो हो गए।
  • चांदी विकली डिलिवरी के भाव 595 रुपए उछलकर 42,500 रुपए प्रति किलो हो गए।
  • चांदी सिक्‍के के भाव लिवाली 73,000 रुपए और बिकवाली 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।

Latest Business News