A
Hindi News पैसा बाजार सोने में 557 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1606 रुपये प्रति किलो की गिरावट

सोने में 557 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1606 रुपये प्रति किलो की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में हल्की बढ़त देखने को मिली और कीमत 1930 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा। वहीं चांदी अपने पिछले स्तरों के करीब 26.45 डॉलर प्रति औंस पर रही

<p>gold and silver price today</p>- India TV Paisa Image Source : FILE gold and silver price today

नई दिल्ली। हाजिर बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमत 557 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 52,350 रुपये के स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 1606 रुपये प्रति किलो गिरकर 66,736 रुपये पर आ गईं। पिछले सत्र में कीमत 68342 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में हल्की बढ़त देखने को मिली और कीमत 1930 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा। वहीं चांदी अपने पिछले स्तरों के करीब 26.45 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल के मुताबिक कमजोर डॉलर के साथ एशिया और यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सोने में स्थिरता देखने को मिली। हालांकि अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेत से सोने में बढ़त सीमित ही रही।  वहीं मोतीलाल ओसवाल के वाइस प्रेजीडेंट कमोडिटी रिसर्च ने कहा कि सोने की कीमतों डॉलर की चाल और कोरोना के इलाज को लेकर नई उम्मीदों से कीमती धातुओं में दबाव देखने को मिल रहा है।


वहीं दूसरी तरफ सोने और चांदी की वायदा कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 211 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,527 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 298 रुपये अथवा 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,867 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 8,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Latest Business News