A
Hindi News पैसा बाजार वेडिंग डिमांड के चलते सोने में 50 रुपए की तेजी, चांदी 60 रुपए हुई सस्ती

वेडिंग डिमांड के चलते सोने में 50 रुपए की तेजी, चांदी 60 रुपए हुई सस्ती

घरेलू स्तर पर चालू वेडिंग सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स की खरीदारी और ग्लोबल मार्केट में मजोबूती से सोने में तेजी देखने को मिली। सोने में 50 रुपए की उछाल।

वेडिंग डिमांड के चलते सोने में 50 रुपए की तेजी, चांदी 60 रुपए हुई सस्ती- India TV Paisa वेडिंग डिमांड के चलते सोने में 50 रुपए की तेजी, चांदी 60 रुपए हुई सस्ती

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर चालू वेडिंग सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स की खरीदारी और ग्लोबल मार्केट में मजोबूती से सोने में तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपए की उछाल के साथ 29,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, चांदी 60 रुपए की मामूली कमजोरी के साथ 42,740 रुपए प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई।

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि चालू वेडिंग सीजन को देखते हुए घरेलू ज्वैलर्स सोने में खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है।

सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी

  • सिंगापुर में सोने का भाव 0.05 प्रतिशत चढ़कर 1,241.60 डॉलर प्रति औंस।
  • चांदी का भाव 0.03 प्रतिशत बढ़कर 17.75 डॉलर प्रति औंस हो गया।
  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने के भाव में 50 रुपए की तेजी।
  • तेजी के साथ क्रमश: 29,900 रूपए और 29,750 रूपए प्रति दस ग्राम हो गया।
  • बीते 4 दिन में सोने में 350 रुपए की तेजी दर्ज की गई।
  • गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,500 रूपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों पर दबाव  

  • सोने से अलग चांदी तैयार के भाव में 60 रुपए की गिरावट।
  • गिरावट के साथ चांदी तैयार 42,740 रूपए पर बंद हुई।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 6 रूपए लुढ़कर 42,299 रूपए किलो रहे।
  • चांदी सिक्का लिवाली 73,000 बिकवाली 74,000 रूपए प्रति सैंकड़ा पर बंद।
  • सिक्कों में 1,000 रुपए प्रति सैंकड़ा बढ़त देखने को मिली।

Latest Business News