A
Hindi News पैसा बाजार सोना 3 दिन में 340 रुपए हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आज 200 रुपए की उछाल

सोना 3 दिन में 340 रुपए हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आज 200 रुपए की उछाल

सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए चढ़कर 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमतों में 200 रुपए की उछाल दर्ज की गई।

सोना 3 दिन में 340 रुपए हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आज 200 रुपए की उछाल- India TV Paisa सोना 3 दिन में 340 रुपए हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आज 200 रुपए की उछाल

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। मजबूत ग्लोबल संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए चढ़कर 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, सिक्का बनाने वालों की मांग बढ़ने से चांदी 200 रुपए की उछाल के साथ 42,600 रुपए प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई। तीन दिन में सोना 340 रुपए महंगा हो चुका है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में मजबूती और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में सहारा मिला है। सिंगापुर में सोना 0.10 फीसदी की उछाल के साथ 1257 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 130 रुपए की उछाल दर्ज की गई। तेजी के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,400 और 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले  दिन में सोना 210 रुपए महंगा हुआ। वहीं गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।

दिल्ली में चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 42,600 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 170 रुपए की तेजी के साथ 42,425 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News