A
Hindi News पैसा बाजार वैश्विक संकेतों और कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में जारी है गिरावट, चांदी भी फिसली

वैश्विक संकेतों और कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में जारी है गिरावट, चांदी भी फिसली

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 75 रुपए टूटकर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

वैश्विक संकेतों और कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में जारी है गिरावट, चांदी भी फिसली- India TV Paisa वैश्विक संकेतों और कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में जारी है गिरावट, चांदी भी फिसली

नई दिल्ली कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 75 रुपए टूटकर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसकी एक और अहम वजह स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का कम होना भी रही।  चांदी भी 200 रुपए घटकर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसकी वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग का कमजोर होना है।

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार के नरम रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया। वैश्विक तौर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.21 फीसदी गिरकर 1287.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.35 फीसदी घटकर 17.01 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 75 रुपए गिरकर क्रमश: 30,450 रुपए और 30,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। कल इसमें 25 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति इकाई रहा।

चांदी तैयार 200 रुपए टूटकर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति के लिए चांदी 270 रुपए घटकर 39,240 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 74,000 लिवाली और 75,000 बिकवाली पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : सरकार ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने का पेश किया खाका, 2022 तक क्षमता 2 लाख मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स की SUV हेक्सा ने नेपाल में दी दस्‍तक, पहली खेप में 11 ग्राहकों को की गई डिलिवर

Latest Business News