A
Hindi News पैसा बाजार वायदा कारोबार: सोने की कीमत में तेजी, भाव 45 हजार के करीब पहुंचे

वायदा कारोबार: सोने की कीमत में तेजी, भाव 45 हजार के करीब पहुंचे

हाजिर बाजार में मांग में तेजी के उम्मीद से वायदा बाजार में तेजी दिखी

<p>Gold Future Price</p>- India TV Paisa Gold Future Price

नई दिल्ली। विदेशों बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू वायदा बाजार में तेजी देखने को मिली है। कीमतों में ये बढ़त सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से दर्ज हुई। स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 1,212 रुपये बढ़कर 44,934 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 1,212 रुपये या 2.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 44,934 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,041 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह सोना अगस्त डिलीवरी का भाव 1,108 रुपये या 2.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,994 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 848 लॉट के लिए कारोबार हुआ

बाजार के जानकारों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना बायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.80 प्रतिशत घटकर 1,693.10 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Latest Business News