A
Hindi News पैसा बाजार दिसंबर में सोने का आयात 48.49 प्रतिशत घटा, 1.96 अरब डॉलर का हुआ इंपोर्ट

दिसंबर में सोने का आयात 48.49 प्रतिशत घटा, 1.96 अरब डॉलर का हुआ इंपोर्ट

नकदी संकट के बीच दिसंबर में सोने का आयात 48.49 प्रतिशत घटकर 1.96 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल दिसंबर में सोने का आयात 3.80 अरब डॉलर रहा था।

Notes Ban: दिसंबर में सोने का आयात 48.49 प्रतिशत घटा, 1.96 अरब डॉलर का हुआ इंपोर्ट- India TV Paisa Notes Ban: दिसंबर में सोने का आयात 48.49 प्रतिशत घटा, 1.96 अरब डॉलर का हुआ इंपोर्ट

नई दिल्ली। नकदी संकट के बीच दिसंबर में सोने का आयात 48.49 प्रतिशत घटकर 1.96 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल दिसंबर में सोने का आयात 3.80 अरब डॉलर रहा था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में फरवरी से सितंबर तक सोने के आयात में गिरावट आई। इसके बाद अक्‍टूबर और नवंबर में यह बढ़ा। सोने के आयात में गिरावट से दिसंबर में व्यापार घाटा कम होकर 10.36 अरब डॉलर पर आ गया, जो दिसंबर, 2015 में 11.5 अरब डॉलर था।

  • सोने के आयात में कमी से चालू खाते के घाटे (कैड) को अंकुश में रखने में मदद मिलती है।
  • समीक्षाधीन महीने में चांदी का आयात भी 81.55 प्रतिशत घटकर 8.7 करोड़ डॉलर रह गया।
  • जो एक साल पहले समान महीने में 47.2 करोड़ डॉलर रहा था।
  • चालू वित्‍त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के दौरान देश का सोना आयात घटकर 60 टन रह गया है।
  • जो पिछले साल की समान अवधि में 250 टन था।
  • चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्‍ता है।
  • वित्‍त वर्ष 2015-16 में यहां कुल 650 टन सोने का आयात किया गया था।
  • विश्‍लेषकों का कहना है कि नोटबंदी के बाद पैदा हुए नकदी संकट की वजह से घरेलू सोने की मांग घटी, जिसकी वजह से आयात भी घटा।

Latest Business News