A
Hindi News पैसा बाजार अप्रैल से जुलाई के दौरान सोने का दोगुने से भी अधिक हुआ आयात, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 11.44 अरब डॉलर

अप्रैल से जुलाई के दौरान सोने का दोगुने से भी अधिक हुआ आयात, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 11.44 अरब डॉलर

भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में दोगुने से भी अधिक होकर 13.35 अरब डॉलर हो गया।

अप्रैल से जुलाई के दौरान सोने का दोगुने से भी अधिक हुआ आयात, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 11.44 अरब डॉलर- India TV Paisa अप्रैल से जुलाई के दौरान सोने का दोगुने से भी अधिक हुआ आयात, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 11.44 अरब डॉलर

नई दिल्ली। भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में दोगुने से भी अधिक होकर 13.35 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोने का आयात 2016-17 की अप्रैल जुलाई अवधि में 4.97 अरब डॉलर रहा। सोने के आयात का का देश के चालू खाता घाटा (CAD) पर असर रहता है। इस साल जुलाई में सोने का आयात बढ़कर 2.10 अरब डॉलर हो गया जो कि गत वर्ष जुलाई महीने में 1.07 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में बढ़ोतरी से जुलाई में व्यापार घाटा बढ़कर 11.44 अरब डॉलर हो गया जो कि जुलाई 2016 में 7.76 अरब डॉलर रहा था।

यह भी पढ़ें : आम जरुरत की 153 वस्‍तुओं के परिवहन के लिए GST के तहत अब नहीं लेनी होगी इलेक्‍ट्रॉनिक परमिट

आयात में यह बढ़ोतरी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दक्षिण कोरिया से कीमती धातु का आयात बढ़ रहा है। भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता 2010 में किया था। अधिकारियों का कहना है कि सरकार इस देश से आयात में वृद्धि पर काबू पाने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है। दक्षिण कोरिया से सोने का आयात इस साल एक जुलाई-तीन अगस्त के दौरान बढ़कर 33.86 करोड़ डॉलर हो गया। यह 2016-17 में 47.046 करोड़ डॉलर रहा था। भारत व दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत सोने पर से मूल सीमा-शुल्क समाप्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने RIL पर लगाया 1,700 करोड़ रुपए का जुर्माना, लक्ष्‍य से कम उत्‍पादन मामले में हुई कार्रवाई

Latest Business News