A
Hindi News पैसा बाजार लॉकडाऊन के कारण स्वर्ण आभूषण उद्योग पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव: ICRA

लॉकडाऊन के कारण स्वर्ण आभूषण उद्योग पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव: ICRA

एजेंसी के मुताबिक अगले कुछ महीनों तक सोने के आभूषणों की मांग पर असर संभव

<p>Gold Demand</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Gold Demand

नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार, कोरोनोवायरस के प्रकोप और अक्षय तृतीया से पहले ‘लॉकडाउन’ के कारण उद्योग की क्रेडिट रेटिंग पर नकारात्मक असर होगा। अक्षय तृतीया के दौरान सोने के आभूषणों को खरीदना शुभ माना जाता है, जो पर्व इस साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में पड़ रहा है। एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले दो वर्षों में, घरेलू स्वर्ण आभूषणों का खुदरा कारोबार, आर्थिक सुस्ती के बीच कमजोर उपभोक्ता मांग, सोने की कीमतों में वृद्धि और ग्रामीण उत्पादन कम रहने, नियामकीय नीतिगत हस्तक्षेप और बैंकों द्वारा ऋण देने में सतर्कता बरतना जैसे कई  कारणों से प्रभावित हुआ है।

एजेंसी ने कहा कि इस पृष्ठभूमि में अक्षय तृतीया के ऐन मौके के पहले कोविड-19 के व्यापक प्रकोप और लॉकडाउन की घोषणा, छोटी अवधि में स्वर्ण आभूषण खुदरा उद्योग के वित्तीय साख के लिहाज से प्रतिकूल साबित होगी। एजेंसी के उपाध्यक्ष के श्रीकुमार ने कहा क्योंकि खुदरा दुकानें बंद हैं और सोने की गिनती गैर- जरूरी सामान में होती है इसलिए अगले कुछ महीनों तक आभूषण विक्रेता के पास ग्राहकों की संख्या कम रह सकती है। विशेष रूप से, अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले अक्षय तृतीया के दौरान बिक्री प्रभावित हो सकती है।

Latest Business News