A
Hindi News पैसा बाजार सोने की मांग में भारी कमी से कीमतें 250 रुपए टूटी, चांदी में 600 रुपए की जोरदार गिरावट

सोने की मांग में भारी कमी से कीमतें 250 रुपए टूटी, चांदी में 600 रुपए की जोरदार गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपए टूटकर 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो कि 2 हफ्ते का निचला स्तर है। चांदी में 600 रुपए की गिरावट।

सोने की मांग में भारी कमी से कीमतें 250 रुपए टूटी, चांदी में 600 रुपए की जोरदार गिरावट- India TV Paisa सोने की मांग में भारी कमी से कीमतें 250 रुपए टूटी, चांदी में 600 रुपए की जोरदार गिरावट

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की घटी मांग के कारण सोने की कमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपए टूटकर 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो कि 2 हफ्ते का निचला स्तर है। इससे पहले दो दिन में 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की मांग में कमी से चांदी 600 रुपए की गिरावट के साथ 41,000 रुपए प्रति किलो रह गई है।  

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट को लेकर रूझान बढ़ा है। कारोबारियों को उममीद है उम्मीद है फ्रांस में सेंट्रिस्ट उम्मीदवार इमानुएल मैक्रॉन राष्ट्रपति बन सकते हैं। इसलिए निवेशक जोखिम भरे एसेट से जैसे शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। वहीं सोने में बिकवाली कर रहे हैं।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,350 और 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले सोमवार को सोने में 350 रुपए और मंगलवार को 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं चांदी तैयार की कीमत में 600 रुपए की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद दिल्ली में भाव 41,000 रुपए प्रति किलो रह गई। मंगलवार को बिना बदलाव के सोने बंद हुई थी।

Latest Business News