A
Hindi News पैसा बाजार सोने की चमक आज पड़ी फीकी, भाव 350 रुपए घटकर रह गया 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम

सोने की चमक आज पड़ी फीकी, भाव 350 रुपए घटकर रह गया 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम

कमजोर वैश्विक रुख और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की मांग में गिरावट की वजह से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 350 रुपए घटकर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई।

सोने की चमक आज पड़ी फीकी, भाव 350 रुपए घटकर रह गया 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम- India TV Paisa सोने की चमक आज पड़ी फीकी, भाव 350 रुपए घटकर रह गया 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम

नई दिल्‍ली। मंगलवार को तेजी दिखाने के एक दिन बाद ही सोने की कीमतों में गिरावट आई। बुधवार को कमजोर वैश्विक रुख और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की मांग में गिरावट की वजह से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 350 रुपए घटकर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। वहीं दूसरी ओर इं‍डस्ट्रियल यूनिट और सिक्‍का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी की कीमत 500 रुपए घटकर 40,600 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई।

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक रुझान कमजोर रहने के अलावा मौजूदा स्‍तर पर घरेलू हाजिर बाजार में ज्‍वैलर्स और रिटेलर्स की मांग घटने से भी सोने की कीमतों पर दबाव बना है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मंगलवार को न्‍यूयॉर्क में सोना 0.07 प्रतिशत घटकर 1308.60 डॉलर प्र‍ति औंस रह गया। चांदी भी 0.43 प्रतिशत घटकर 17.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350-350 रुपए की गिरावट के बाद क्रमश: 30,100 रुपए और 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। मंगलवार को सोने की कीमतों में 550 रुपए की तेजी आई थी। गिन्‍न्‍ी का भाव भी 100 रुपए घटकर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम रह गया।

सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव 500 रुपए घटकर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 300 रुपए घटकर 39,600 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गई। चांदी सिक्‍कों की कीमत भी 1000 रुपए घटकर लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया।

Latest Business News