A
Hindi News पैसा बाजार ज्‍वैलर्स की खरीद से सोने में आई मामूली तेजी, 50 रुपए बढ़ने के बाद भाव हुआ 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम

ज्‍वैलर्स की खरीद से सोने में आई मामूली तेजी, 50 रुपए बढ़ने के बाद भाव हुआ 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम

स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ताजा खरीदारी बढ़ने से दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए बढ़कर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

ज्‍वैलर्स की खरीद से सोने में आई मामूली तेजी, 50 रुपए बढ़ने के बाद भाव हुआ 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम- India TV Paisa ज्‍वैलर्स की खरीद से सोने में आई मामूली तेजी, 50 रुपए बढ़ने के बाद भाव हुआ 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्‍ली। विदेशों में सकारात्‍मक रुख और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ताजा खरीदारी बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में हल्‍की तेजी देखने को मिली। सोना 50 रुपए बढ़कर आज 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि चांदी पर बिक्री का दबाव देखा गया और इसके भाव में 250 रुपए की गिरावट आई, जिसके बाद इसका भाव 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।

कारोबारियों का कहना है यूरोपियन सेंट्रल बैंक बैठक से पहले डॉलर में कमजोरी आने से विदेशों में सकारात्‍मक रुख बना हुआ है और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीद बढ़ने से सोने की कीमतों में यह तेजी आई है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.10 प्रतिशत बढ़कर 1278.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत सोने का भाव 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,550 रुपए और 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमतों में 10 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्‍तर पर स्थिर रहा।

दूसरी ओर चांदी हाजिर का भाव 250 रुपए और टूटकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 20 रुपए घटकर 39,615 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि चांदी सिक्‍कों का भाव अपने पूर्व स्‍तर 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Latest Business News