A
Hindi News पैसा बाजार सोने के दाम में बदलाव के बाद आज नए रेट जारी हुए, 10 ग्राम गोल्ड अब इतने का मिलेगा

सोने के दाम में बदलाव के बाद आज नए रेट जारी हुए, 10 ग्राम गोल्ड अब इतने का मिलेगा

सोने के दाम में आज फिर बदलाव दर्ज किया गया है। इस बदलाव के बाद 10 ग्राम सोने के नए दाम जारी कर दिए गए है। अगर आप भी सोना खरीदने या उसमें निवेश करने की सोच रहे है तो हम आपको सोने के नए दाम के बारे में जानकारी दे रहे है।

सोने के दाम में बदलाव के बाद आज नए रेट जारी हुए, 10 ग्राम गोल्ड अब इतने का मिलेगा- India TV Paisa सोने के दाम में बदलाव के बाद आज नए रेट जारी हुए, 10 ग्राम गोल्ड अब इतने का मिलेगा

नई दिल्ली: सोने के दाम में आज फिर बदलाव दर्ज किया गया है। इस बदलाव के बाद 10 ग्राम सोने के नए दाम जारी कर दिए गए है। अगर आप भी सोना खरीदने या उसमें निवेश करने की सोच रहे है तो हम आपको सोने के नए दाम के बारे में जानकारी दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर डॉलर के बीच सोमवार को सोने की कीमत 7 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,216 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 

चांदी भी पिछले कारोबार में 60,487 रुपये प्रति किलोग्राम से 377 रुपये बढ़कर 60,864 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 74.26 पर खुला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली बढ़त के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, "सोमवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,785 डॉलर प्रति औंस के करीब थी।"

10 ग्राम सोने की वायदा कीमत

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 31 रुपये की तेजी के साथ 47,337 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 31 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 2,150 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

रुपया 17 पैसे चढ़कर 74.22 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंचा

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 74.22 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये की तेजी को कुछ सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.27 पर मजबूत खुला। 

कारोबार के दौरान 74.22 से 74.30 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह 17 पैसे की तेजी के साथ 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह डॉलर के मुकाबले 74.39 रुपये पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.27 रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 3.45 प्रतिशत बढ़कर 67.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 2,287.03 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Latest Business News