A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमत में जबरदस्त बदलाव, जानें 10 ग्राम सोना अब कितने का मिलेगा

सोने की कीमत में जबरदस्त बदलाव, जानें 10 ग्राम सोना अब कितने का मिलेगा

सोने की कीमत में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो हम आपको गोल्ड की लेटेस्ट कीमत के बारे में जानकारी देंगे।

सोने की कीमत में जबरदस्त बदलाव, जानें 10 ग्राम सोना अब कितने का मिलेगा- India TV Paisa सोने की कीमत में जबरदस्त बदलाव, जानें 10 ग्राम सोना अब कितने का मिलेगा

नयी दिल्ली: सोने की  कीमत में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो हम आपको गोल्ड की लेटेस्ट कीमत के बारे में जानकारी देंगे। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 389 रुपये बढ़कर 46,762 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 397 रुपये की तेजी के साथ 69,105 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,708 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,806 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.63 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा में लिवाली बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही।’’

सोने में 2700 रुपए की गिरावट

सोने के भाव में सिर्फ जून के महीने में 2700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जून महीने के आखिरी दिन सोना यह करीब 3 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं पिछले साल के 56200 रुपये प्रति 10 के उच्चतम दाम से अभी भी कीमतें 9000 रुपये कम हैं। जून महीने सोने की कीमत में लगभग 2,700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

हाजिर मांग के कारण तांबा वायदा कीमतों में तेजी

घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 737.75 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 8.85 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 737.75 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 140 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने को दिया।

Latest Business News