A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमत में आज जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी हुई

सोने की कीमत में आज जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी हुई

सोना महंगा हो गया है। सोने की कीमत में आज जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। सोना खरीदने वालों के लिए आज के रेट जानना बेहद जरुरी है।

सोने की कीमत में आज जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी हुई- India TV Paisa सोने की कीमत में आज जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी हुई

नई दिल्ली: सोना महंगा हो गया है। सोने की कीमत में आज जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। सोना खरीदने वालों के लिए आज के रेट जानना बेहद जरुरी है। आज इस बहुमूल्य पीले रंग की धातू में निवेश करने की सोचने वालों के लिए यह खबर आज के रेट के बारे में जानकारी देगी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक कीमती धातु की कीमतों में तेजी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 177 रुपए की तेजी के साथ 47,443 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

पिछले कारोबार में सोना 47,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 83 रुपये की तेजी के साथ 68,277 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,831 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 26.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, कमजोर डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में 1,830 अमेरिकी डॉलर से ऊपर की तेजी रही।

रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 74.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया और अंत में इसकी विनिमय दर पांच पैसे की तेजी दर्शाता 74.54 (अस्थायी) पर बंद हुई। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.48 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 74.47 के दिन के उच्च स्तर और 74.55 के निम्न स्तर को छुआ और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले पांच पैसे की तेजी दर्शाता 74.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया प्रति डॉलर 74.59 पर बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 92.33 रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 254.80 अंक की तेजी के साथ 53,158.85 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.58 प्रतिशत घटकर 74.33 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,303.95 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर पहुंचा, 53,158.85 अंक पर बंद हुआ

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों बृहस्पतिवार को रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के संकेत के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी और एचसीएल टेक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 254.75 अंक यानी 0.48 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 53,158.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान भी यह अबतक के उच्चतम स्तर 53,266.12 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ अबतक के सर्वोच्च स्तर 15,924.20 अंक पर बंद हुआ।

Latest Business News