A
Hindi News पैसा बाजार फिर महंगा हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त बढोत्तरी के बाद 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी

फिर महंगा हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त बढोत्तरी के बाद 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी

सोने की कीमत में आज जबरदस्त बढोत्तरी हुई है। इस बहुमूल्य पीली धातु को खरीदना अब और महंगा हो गया है। आम आदमी सोने खरीदने से पहले अब और ज्यादा सोचना पढ़ेगा।

फिर महंगा हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त बढोत्तरी के बाद 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी- India TV Paisa फिर महंगा हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त बढोत्तरी के बाद 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत जारी

नई दिल्ली: सोने की कीमत में आज जबरदस्त बढोत्तरी हुई है। इस बहुमूल्य पीली धातु को खरीदना अब और महंगा हो गया है। आम आदमी सोने खरीदने से पहले अब और ज्यादा सोचना पढ़ेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, समर्थन वैश्विक रुझानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 256 रुपये बढ़कर 46,698 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी 662 रुपये की तेजी के साथ 66111 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 65449 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे रंग में 1808 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 25.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के साथ गुरुवार शाम के सत्र में 1,800 डॉलर से ऊपर की बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।

हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 34 रुपये की तेजी के साथ 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,447 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,814.1 डॉलर प्रति औंस हो गई।

रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 74.40 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहने के बीच शुक्रवार को रुपया आरंभिक गिरावट से उबरकर छह पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 74.40 पर बंद हुआ। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर में काफी उतार चढ़ाव रहा। रुपया 74.55 प्रति डालर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.58 तक हल्का हो गया था। बाद में रुपये में सुधार आया और यह 74.37 के दिन के उच्च स्तर को छू गया। अंत में रुपये की विनिमय दर प्रति डालर छह पैसे की मजबूती के साथ 74.40 पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को रुपया 74.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 92.91 हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 138.59 अंक की तेजी के साथ 52,975.80 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.05 प्रतिशत घटकर 73.75 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 247.59 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Latest Business News