A
Hindi News पैसा बाजार आज और सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें

आज और सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें

सोना और सस्ता हो गया है। आज फिर सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई और इसके साथ ही 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट भी जारी किए गए है। अगर आप सोना खरीदना या उसमें निवेश करना चाहते है तो हम आपको नए रेट की जानकारी दे रहे है।

आज और सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें- India TV Paisa आज और सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें

Highlights

  • सोने के दाम में आज 82 रुपए की गिरावट आई
  • 48246 रुपए का हुआ प्रति 10 ग्राम पर सोना
  • चांदी 208 रुपए गिरावट के बाद 65594 रुपए प्रति किग्रा

नई दिल्ली: सोना और सस्ता हो गया है। आज फिर सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई और इसके साथ ही 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट भी जारी किए गए है। अगर आप सोना खरीदना या उसमें निवेश करना चाहते है तो हम आपको नए रेट की जानकारी दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कमजोर कीमतों और रुपए के मजबूत होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 82 रुपये की गिरावट के साथ 48246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 48328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी 208 रुपए की गिरावट के साथ 65,594 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 65802 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 74.33 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,862 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 25.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार "कोमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ सोना सोमवार को 1,862 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कमजोर डॉलर के बावजूद सोने की कीमतें हाल के पांच महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रही हैं क्योंकि बाजार के खिलाड़ी मुद्रास्फीति की चिंताओं के अलावा नए ट्रिगर की तलाश में हैं।"

Latest Business News