A
Hindi News पैसा बाजार खुशखबरी! जनमाष्टमी पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड

खुशखबरी! जनमाष्टमी पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड

जनमाष्टमी पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम भी जारी कर दिए गए है। अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो हम आपको नए रेट की जानकारी इस खबर में देने जा रहे है।

खुशखबरी! जनमाष्टमी पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड- India TV Paisa खुशखबरी! जनमाष्टमी पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड

नई दिल्ली: जनमाष्टमी पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम भी जारी कर दिए गए है। अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो हम आपको नए रेट की जानकारी इस खबर में देने जा रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 199 रुपये की गिरावट के साथ 46,389 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 62,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 62,313 रुपये प्रति किलोग्राम थी। घरेलू इक्विटी में सकारात्मक रुख को देखते हुए सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे बढ़कर 73.38 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,814 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.99 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। 

सोने की वायदा कीमत में 262 रुपए की गिरावट

कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 262 रुपये की गिरावट के साथ 47,276 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 262 रुपये या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 11,290 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,817.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमत में 337 रुपए की गिरावट

सोमवार को चांदी की वायदा कीमत 337 रुपये की गिरावट के साथ 63,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम मांग पर अपना दांव कम किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर डिलीवरी का अनुबंध 337 रुपये या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,726 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जिसमें 9,343 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News