A
Hindi News पैसा बाजार सोने के दाम में आज फिर बड़ा बदलाव, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें

सोने के दाम में आज फिर बड़ा बदलाव, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा "कोमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) में हाजिर सोने की कीमतों में शुक्रवार को आधा फीसदी की तेजी के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।" डॉलर के कमजोर होने से भी इसे समर्थन मिला।

सोने के दाम में आज फिर बड़े बदलाव के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें- India TV Paisa सोने के दाम में आज फिर बड़े बदलाव के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट देखें

नई दिल्ली: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत 158 रुपए की बढोत्तरी के साथ 46678 रुपए हो गई। ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में मजबूती के कारण हुआ। इससे पहले पिछले कारोबार में सोने की कीमत 46520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत भी 180 रुपए उछाल के बाद 64201 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है जो पिछले कारोबार सत्र में 64030 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के कारोबार में तेजी के साथ कीमत 1794 प्रति ओस और चांदी 24.35 डॉलर प्रति ओस रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा "कोमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) में हाजिर सोने की कीमतों में शुक्रवार को आधा फीसदी की तेजी के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।" डॉलर के कमजोर होने से भी इसे समर्थन मिला।

सेंसेक्स 102 अंक टूटा, निफ्टी 18,100 के पास पहुंचा

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 102 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आईटीसी, मारुति और इन्फोसिस में नुकसान से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 101.88 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,821.62 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.20 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,114.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा।

इसके अलावा, मारुति, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट आयी। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहें जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दोपहर कारोबार के दौरान तेजी रही।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,818.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Latest Business News