A
Hindi News पैसा बाजार सोना 14 महीने के उच्चतम स्तर पर, चांदी 41 हजार रुपये के पार

सोना 14 महीने के उच्चतम स्तर पर, चांदी 41 हजार रुपये के पार

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है, सोने का भाव 350 रुपएचढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 31,450 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है

Gold price- India TV Paisa Gold price rose to 14 month high, चांदी का भाव 41000 रुपए के पार पहुंचा

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत संकेतों तथा घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने की वजह से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है, सोने का भाव 350 रुपए चढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 31,450 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, वहीं इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने की वजह से चांदी का भाव भी करीब 1,100 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 41,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार के कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार से सोने की तेजी के संकेत मिलने की वजह से घरेलू स्तर पर इसका भाव बढ़ा है। इसके अलावा अमेरिकी करेंसी डॉलर के तीन साल के निचले स्तर पर आने से भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं। ज्वैलरी निर्माताओं की मांग बढ़ने से भी इसे समर्थन मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.43 प्रतिशत बढ़कर करीब 14 महीने के उच्चतम स्तर 1,363.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.29 प्रतिशत चमककर 17.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 350-350 रुपए की तेजी के साथ भाव क्रमश: 31,450 रुपए और 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये। यह 9 नवंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा भाव है। हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 1,100 रुपए चमककर 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तथा चांदी वायदा 1,190 रुपए मजबूत होकर 40,130 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

Latest Business News