A
Hindi News पैसा बाजार ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने में 25 रुपए की तेजी, चांदी हुई 300 रुपए महंगी

ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने में 25 रुपए की तेजी, चांदी हुई 300 रुपए महंगी

घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने (Gold) की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने (Gold) की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। सोना 25 रुपए बढ़कर 31,175 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का बनाने वालों की डिमांड बढ़ने पर चांदी भी 300 रुपए की तेजी के साथ 45,800 रूपए प्रति किलो पर बंद हुई।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक विदेशों में निवेशकों का अनुमान था कि फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के फैसले को टाल सकता है। इसके कारण सोने-चांदी की मांग बढ़ गई और विदेशी बाजारों में सोना दूसरे दिन भी तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी को समर्थन मिला।

  • दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 25-25 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,175 रुपए और 31,025 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 150 रुपए की तेजी आई थी।
  • गिन्नी का भाव 24,400 रूपए प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही रहा।
  • सोने की ही तरह चांदी तैयार भाव 300 रुपए की तेजी के साथ 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 320 रुपए बढ़कर 46,150 रुपए किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्का 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News