A
Hindi News पैसा बाजार एक हफ्ते में 560 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत 46 हजार रुपए के पार

एक हफ्ते में 560 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत 46 हजार रुपए के पार

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड 560 रुपए की तेजी के साथ 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में 1525 रुपए की तेजी देखने को मिली।

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेत और घरेलू हाजिर बाजार में मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी के कारण सोने (गोल्ड) में जोरदार तेजी दर्ज की गई। बीते हफ्ते दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड 560 रुपए की तेजी के साथ 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सिक्का बनाने वालों की ओर से बढ़ी डिमांड के कारण चांदी की कीमत 46,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई। चांदी में 1525 रुपए की तेजी देखने को मिली।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें नहीं बढ़ाने के फैसले के बाद ग्लोबल स्तर पर सोने का फंडामेंटल मजबूत हुआ है। फेडरल रिजर्व के इस फैसले से सोने-चांदी की मांग बढ़ गई और घरेलू बाजारों में ज्वैलर्स की लिवाली में तेजी आई।

बीते हफ्ते सोने की कैसी रही चाल

  • कमैक्स पर शुक्रवार को गोल्ड 1,337.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
  • इस सप्ताह कीमतों में दो प्रतिशत की तेजी आई जो 29 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा।
  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत की सप्ताह के सुरूआत में क्रमश: 31,150 रुपए और 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी
  • तेजी के साथ सप्ताहांत में सोना क्रमश: 31,600-31,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • बीते हफ्ते कीमतों में क्रमश: 560-560 रुपए की तेजी देखने को मिली
  • गिन्नी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।
  • चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 1,525 रुपए की तेजी प्रदर्शित करते 46,500 रुपए पहुंच गए
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव सप्ताहांत में 1,545 रुपए की तेजी के साथ 46,815 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों के भाव भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News