A
Hindi News पैसा बाजार मजबूत वैश्विक संकेतों व कमजोर रुपए से सोने में आई तेजी, 30850 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ भाव

मजबूत वैश्विक संकेतों व कमजोर रुपए से सोने में आई तेजी, 30850 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ भाव

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से कल की गिरावट के बाद आज सोने में तेजी दर्ज की गई।

मजबूत वैश्विक संकेतों व कमजोर रुपए से सोने में आई तेजी, 30850 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ भाव- India TV Paisa मजबूत वैश्विक संकेतों व कमजोर रुपए से सोने में आई तेजी, 30850 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ भाव

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से कल की गिरावट के बाद आज सोने में तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना 350 रुपए उछलकर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 400 रुपए की तेजी के साथ 40,700 रुपए प्रति किलो हो गई।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि उत्‍तर कोरिया द्वारा एक और हाइड्रोजन बम परीक्ष्रण करने की धमकी देने से निवेशकों को सुरक्षित आस्तियों में निवेश के लिए आकर्षित किया। इस ताजा भू-राजनीतिक तनाव के उत्पन्न होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई और वैश्विक बाजारों में सोना चार सप्ताह के निम्न स्तर से उबरता दिखाई दिया। इससे विदेशी बाजारों में मजबूती का रुख कायम हो गया और स्थानीय स्तर पर भी इसका अनुकूल असर हुआ।

उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिन के कारोबार में 34 पैसे कमजोर होकर पांच माह के निम्न स्तर 65.15 रुपए प्रति डॉलर को छू गया। इसका यहां कारोबारी धारणा पर असर हुआ। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,298 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस हो गई।

इसके अलावा देश में चालू नवरात्र त्योहार की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी को समर्थन मिला। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रत्येक 350 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,850 रुपए तथा 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। कल इस बहुमूल्यू धातु में 250 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, सीमित सौदों के बीच 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 24,700 रुपए पर स्थिर रहा।

चांदी हाजिर भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 40,700 प्रति किलो हो गया जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 265 रुपए की तेजी के साथ 39,930 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Latest Business News