A
Hindi News पैसा बाजार ज्वैलर्स की खरीदारी से गोल्ड में तेजी, मांग में कमी से 450 रुपए टूटी चांदी

ज्वैलर्स की खरीदारी से गोल्ड में तेजी, मांग में कमी से 450 रुपए टूटी चांदी

Gold 50 रुपए की तेजी के साथ 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 450 रुपए की गिरावट के साथ 45,000 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई।

नई दिल्ली। विदेशों में गोल्ड की कीमतों में कमजोरी के बावजूद घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की खरीदारी से तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 50 रुपए की तेजी के साथ 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, मांग में कमी के कारण चांदी 450 रुपए की गिरावट के साथ 45,000 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने से Gold की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, विदेशों में कमजोरी के रूख से तेजी कुछ सीमित हो गई।

वैश्विक स्तर पर डॉलर में मजबूती से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की मांग घटी है। इससे सिंगापुर में सोने का भाव 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,306.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

एक नजर दिनभर के कारोबार पर

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले Gold की कीमतों में 50 रुपए की तेजी दर्ज की गई।
  • तेजी के साथ क्रमश: 31,250 रुपए और 31,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।
  • हालांकि गिन्नी के भाव 24,500 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुए।
  • चांदी तैयार के भाव बिकवाली के दवाब में रहे और कीमत 450 रुपए की गिरावट के साथ 45,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 565 रुपए की गिरावट दर्शाते 45,035 रुपए किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रूख लिए बिना बदलाव के बंद हुए।

Latest Business News