A
Hindi News पैसा बाजार छह दिन की लगातार गिरावट के बाद सोने में लौटी तेजी, 35 रुपए सुधरकर भाव हुआ 29,435 रुपए प्रति दस ग्राम

छह दिन की लगातार गिरावट के बाद सोने में लौटी तेजी, 35 रुपए सुधरकर भाव हुआ 29,435 रुपए प्रति दस ग्राम

मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली से सोने में छह दिनों की गिरावट थम गई और दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 35 रुपए के सुधार के साथ 29,435 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्ली। मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली से सोने में छह दिनों की गिरावट थम गई और दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 35 रुपए के सुधार के साथ 29,435 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं चांदी बिकवाली के दबाव में रही और औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव के कारण इसके भाव 175 रुपए घटकर 37,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की निचले स्तर पर लिवाली उभरने से मुख्यत: सोने की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया है। दूसरी ओर अमेरिकी फेडल रिजर्व के दो दिवसीय बैठक के नतीजे के आने से पूर्व सिंगापुर में सोने का भाव 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,242 डॉलर प्रति औंस था। 

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 35 - 35 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,435 रुपए और 29,285 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। पिछले छह सत्रों में सोना 850 रुपए टूटा था। हालांकि गिन्नी 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही। 

इसके विपरीत चांदी तैयार की कीमत 175 रुपए की गिरावट के साथ 37,600 रुपए प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 120 रुपए की गिरावट के साथ 36,780 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।

Latest Business News