A
Hindi News पैसा बाजार नए साल के नजदीक आते ही 30,000 के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी हुई 170 रुपए मजबूत

नए साल के नजदीक आते ही 30,000 के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी हुई 170 रुपए मजबूत

जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सोना भी नई ऊंचाई पर चढ़ता जा रहा है।

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्ली। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सोना भी नई ऊंचाई पर चढ़ता जा रहा है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोना आज 100 रुपए की बढ़त के साथ 29,975 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 170 रुपए की बढ़त के साथ 38,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा डॉलर में कमजोरी से यहां बहुमूल्य धातुओं में लाभ रहा। वैश्विक बाजार में सोना कम मात्रा के कारोबार में तीन सप्ताह के उच्चस्तर को छू गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.28 प्रतिशत के लाभ से 1,278.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.27 प्रतिशत के लाभ 16.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की हाजिर बाजार में लिवाली से भी सोने की कीमतों में लाभ रहा। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए बढ़कर क्रमश: 29,975 और 29,825 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दो सत्रों में सोना 190 रुपए चढ़ा है। गिन्नी के भाव 100 रुपए की बढ़त के साथ 24,600 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गए।

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 170 रुपए की बढ़त के साथ 38,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 140 रुपए के लाभ से 38,095 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 71,000 तथा बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 
 

Latest Business News