A
Hindi News पैसा बाजार सोना 7 दिन में 1000 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1875 रुपए की भारी गिरावट

सोना 7 दिन में 1000 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1875 रुपए की भारी गिरावट

सोने की कीमतों में सातवें दिन भी गिरावट दर्ज की गई। घरेलू ज्वैलर्स की मांग में कमी के कारण सोना 175 रुपए टूटकर 28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।

सोना 7 दिन में 1000 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1875 रुपए की भारी गिरावट- India TV Paisa सोना 7 दिन में 1000 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1875 रुपए की भारी गिरावट

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में सोमवार को सातवें दिन भी गिरावट दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में रिकवरी के बावजूद घरेलू ज्वैलर्स की मांग में कमी के कारण सोने में गिरावट का सिलसिला जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए टूटकर 28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले 6 दिनों में 825 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कमजोरी मांग के कारण चांदी में भी गिरावट जारी है। चांदी 225 रुपए गिरकर 38,350 रुपए प्रति किलो रह गई है। बीते 6 दिनों में चांदी 1,650 रुपए सस्ती हो चुकी है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की मांग घटने और रुपए में मजबूती के कारण आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 64.19 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, विदेशी बाजार में रिकवरी से सोने-चांदी को सहारा मिला है। यूरोपीय संघ के समर्थक इमानुएल मैक्रॉन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। इसके कारण सिंगापुर में सोना 0.24 फीसदी की उछाल के साथ 1230.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया।

Latest Business News