A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर मांग से सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी पहुंची 41,000 रुपए के नीचे

कमजोर मांग से सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी पहुंची 41,000 रुपए के नीचे

कमजोर वैश्विक रुख और स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं में मांग की कमी के चलते सोना आज और सस्‍ता हो गया। सोना 100 रुपए टूटकर 30,600 रुपए पर आ गया है।

कमजोर मांग से सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी पहुंची 41,000 रुपए के नीचे- India TV Paisa कमजोर मांग से सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी पहुंची 41,000 रुपए के नीचे

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख और स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं में मांग की कमी के चलते सोना आज और सस्‍ता हो गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूटकर 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी फिसलकर 41,000 रुपए के स्तर से नीचे पहुंच गई। चांदी की कीमत 700 रुपए गिरकर 40,500 रुपए प्रति किलो रह गई।

कारोबारियों का कहना है कि बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक पर है, जिसके कारण कीमती धातु की कीमतों में दबाव देखा गया। विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। वैश्विक स्‍तर पर, सोने की कीमत 0.03 प्रतिशत गिरकर 1,306 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं चांदी 0.35 प्रतिशत टूटकर 17.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

इसके अतिरिक्त, घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा खुदरा कारोबारियों में मांग घटने से भी यहां धारणा प्रभावित हुई है। हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपए पर स्थिर बने रहे। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपए गिरकर क्रमश: 30,600 तथा 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। बहुमूल्यू धातु में पिछले तीन दिनों में 300 रुपए की गिरावट देखी गई।

हाजिर चांदी का भाव 700 रुपए गिरकर 40,500 प्रति किलो रह गया। साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 770 रुपए टूटकर 39,790 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

Latest Business News