A
Hindi News पैसा बाजार घरेलू बाजार में बढ़ी मांग से सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ नया भाव

घरेलू बाजार में बढ़ी मांग से सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ नया भाव

स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में को तेजी का रुख रहा। सोने का भाव 150 रुपए उछलकर 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

घरेलू बाजार में बढ़ी मांग से सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ नया भाव- India TV Paisa घरेलू बाजार में बढ़ी मांग से सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ नया भाव

नई दिल्‍ली। वैश्विक स्‍तर पर सकारात्‍मक रुख और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में म्ंगलवार को तेजी का रुख रहा। लगातार दूसरे दिन सोने का भाव 150 रुपए उछलकर 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने की वजह से चांदी भी 150 रुपए की तेजी के साथ 41,900 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि,

विदेशों में सकारात्‍मक रुख के अलावा विवाह सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्‍थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में यह तेजी आई है।

लगातार दूसरे दिन सोने में तेजी

  •  सिंगापुर में सोना 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 1201.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
  • चांदी की कीमतों 0.70 फीसदी तेजी के साथ 17.20 डॉलर प्रति औंस रहीं।
  • मंगलवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 150 रुपए की तेजी रही।
  • तेजी के बाद भाव क्रमश: 29,550 और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे।
  • इससे पहले सोमवार को सोने में 20 रुपए की तेजी देखने को मिली थी।
  • गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी कीमतों में भी सुधार

  • सर्राफा बाजार में चांदी 150 रुपए सुधर गई।
  • इसकी वजह से चांदी तैयार की कीमत 41,9000 रुपए प्रति किलो रह गई।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 5 रुपए की गिरावट के साथ 41,475 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।

सोना वायदा कीमतों में 78 रुपए की तेजी 

  • वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोना वायदा कीमतें आज 78 रुपए की तेजी के साथ 28,585 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
  • एमसीएक्‍स में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 78 रुपए यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,585 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 317 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
  • इसी प्रकार फरवरी माह में डिलीवरी के लिए सोना की कीमत 58 रुपए यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 28,582 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 218 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी वायदा में भी तेजी 

  • वायदा बाजार में आज चांदी की कीमत 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,485 रुपए प्रति किलो हो गई।
  • एमसीएक्स में मार्च के महीने में डिलीवरी वाले चांदी के वायदा भाव 113 रुपए यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 41,485 रुपए किलो हो गए, जिसमें 387 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
  • इसी प्रकार मई डिलीवरी वाले चांदी के वायदा भाव 84 रुपए यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 42,100 रुपए प्रति किलो हो गए, जिसमें 16 लॉट के सौदे हुए।

Latest Business News