A
Hindi News पैसा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट थमी, जानिए क्या रहे आज के भाव

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट थमी, जानिए क्या रहे आज के भाव

शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमत 324 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 50824 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। सोना पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 2124 रुपये की बढ़त के साथ 60,536 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

<p>सोने और चांदी के आज के...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE सोने और चांदी के आज के भाव

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों की तर्ज पर ही हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में जारी गिरावट का सिलसिला आज बंद हो गया। शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमत 324 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 50824 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। सोना पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की मदद से हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में 4 दिन की गिरावट के बाद आज फिर बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी रिकवरी देखने को मिली। शुक्रवार के कारोबार में चांदी 2124 रुपये की बढ़त के साथ 60,536 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार के कारोबार में चांदी में गिरावट देखने को मिली थी, और चांदी की कीमत 58412 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 324 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में आई बढ़त के अनुसार ही हैं। विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1873 डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.1 डॉल प्रति औंस के स्तर पर रही।
हालांकि दूसरी तरफ आज कीमती धातुओं की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 4,219 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं वायदा बाजार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 279 रुपये टूटकर 59,350 रुपये किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 279 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 59,350 रुपये किलो रह गयी। इसमें 15,778 लॉट के लिये कारोबार हुआ। 

Latest Business News