A
Hindi News पैसा बाजार जोरदार मांग से सोना 350 रुपए चढ़ा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे अब 29,650 रुपए

जोरदार मांग से सोना 350 रुपए चढ़ा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे अब 29,650 रुपए

घरेलू जौहरियों की भारी मांग के चलते आज सोने की कीमतों में भारी उछाल आया और भाव 350 रुपए की तेजी के साथ 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

जोरदार मांग से सोना 350 रुपए चढ़ा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे अब 29,650 रुपए- India TV Paisa जोरदार मांग से सोना 350 रुपए चढ़ा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे अब 29,650 रुपए

नई दिल्‍ली। विदेशों में कमजोर रुख के बीच घरेलू जौहरियों की भारी मांग के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में भारी उछाल आया और भाव 350 रुपए की तेजी के साथ 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा त्योहारी मांग के बीच स्थानीय जौहरियों की बढ़ी लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई।

हालांकि विदेशों में कमजोर रुख ने तेजी को थाम लिया। बढ़े उठाव के कारण चांदी के भाव भी 250 रुपए तक चढ़कर 39,500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए। सिंगापुर में सोना 0.24 प्रतिशत टूटकर 1266 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.30 प्रतिशत टूटकर 16.68 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपए प्रत्येक चढ़कर क्रमश: 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गिन्नी भी 100 रुपए चढ़कर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।

इसी तरह चांदी तैयार की कीमत 250 रुपए की तेजी के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 10 रुपए टूटकर 38,450 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्के की कीमत 1,000 रुपए चढ़ी और चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

Latest Business News