A
Hindi News पैसा बाजार ज्वैलर्स की मांग घटने से सोना फिर 29000 के नीचे फिसला, लेकिन चांदी का भाव 180 रुपए बढ़ा

ज्वैलर्स की मांग घटने से सोना फिर 29000 के नीचे फिसला, लेकिन चांदी का भाव 180 रुपए बढ़ा

घरेलू बाजार में सोने के भाव में आई गिरावट के लिए ज्वैलर्स की खरीद में कमी को वजह है। विदेशी बाजार में सोना हल्की बढ़त के साथ 1229 डॉलर पर कारोबार कर रहा है

ज्वैलर्स की मांग घटने से सोना फिर 29000 के नीचे फिसला, लेकिन चांदी का भाव 180 रुपए बढ़ा- India TV Paisa ज्वैलर्स की मांग घटने से सोना फिर 29000 के नीचे फिसला, लेकिन चांदी का भाव 180 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली। सोमवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता के सोने का भाव 100 रुपए घटकर 28,950 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। 99.5 फीसदी शुद्धता के सोने का भाव भी 100 कम होकर 28,800 रुपए तक आया है। हालांकि सोने के विपरीत सोमवार को दिल्ली मे चांदी की कीमतों में करीब 180 रुपए की तेजी देखने को मिली है और इसका भाव 38,180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। चांदी में औद्योगिक इकाइयों और सिक्के बनाने वाली कंपनियों की खरीदारी से इसके भाव में इजाफा हुआ है।

चांदी के सिक्कों की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में इनका भाव लगभग स्थिर रहा, खरीदारी के लिए सिक्कों का भाव 70,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया जबकि बिकवाली के लिए भाव 71,000 रुपए रहा।

घरेलू बाजार में सोने के भाव में आई गिरावट के लिए ज्वैलर्स की खरीद में कमी को वजह माना जा रहा है। विदेशी बाजार की बात करें तो वहां सोना हल्की  बढ़त के साथ 1,229 डॉलर प्रति औंस पर करोबार कर रहा है। जबकि चांदी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 15.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई बढ़त के पीछे कमजोर डॉलर को वजह माना जा रहा है। डॉलर इंडेक्स घटकर 95.06 तक आ गया है जो करीब 10 महीने में सबसे कम स्तर है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना कुछ कमजोर हुई है जिस वजह से डॉलर पर दबाव देखा जा रहा है।

Latest Business News