A
Hindi News पैसा बाजार भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल

भारतीय सेना के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों को सहारा मिला है।

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल- India TV Paisa भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल

नई दिल्ली। भारतीय सेना के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों को सहारा मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए की तेजी के साथ 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल दर्ज की गई। दिल्ली में चांदी की कीमत 45,550 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक डॉलर में कमजोरी और घरेलू स्तर ज्वैलर्स की खरीदारी से भी सोने की कीमतों को सहारा मिला है। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन शुरू होने को है ऐसे में मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स सोने में खरीदारी कर रहे हैं। इन सबके बीच भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव भी सोने को सहारा दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसदी चढ़कर 1324.90 डॉलर प्रकि औंस पर पहुंच गया।

सोने में 50 रुपए और चांदी में 400 रुपए की तेजी

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 50 रुपए की उछाल
  • सोने के भाव क्रमश: 31,350 और 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।
  • इससे पहले बीते तीन दिनों में 300 रुपए की गारवट दर्ज की गई थी।
  • न्नी के भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर
  • चांदी तैयार के भाव में 400 रुपए की तेजी, कीमत 45,500 रुपए प्रति किलो।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 470 रुपए की उछाल के साथ 45,870 रुपए किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिर।

Latest Business News