A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज, चांदी 43000 रुपए प्रति किलो पर हुई बंद

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज, चांदी 43000 रुपए प्रति किलो पर हुई बंद

शादी और त्योहारी सीजन सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ी डिमांड के कारण गोल्ड की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। आज गोल्ड 215 रुपए महंगा हुआ।

गोल्ड की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज, चांदी 43000 रुपए प्रति किलो पर हुई बंद- India TV Paisa गोल्ड की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज, चांदी 43000 रुपए प्रति किलो पर हुई बंद

नई दिल्ली। शादी और त्योहारी सीजन सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ी डिमांड के कारण गोल्ड की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड 215 रुपए चढ़कर 30,715 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमतों में भी रिकवरी देखने को मिली। चांदी 100 रुपए की बढ़त के साथ 43,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी और शादी के सीजन की वजह से गोल्ड की मांग बढ़ी है। इसके कारण सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है। दूसरी ओर विदेशी बाजार में तेजी लौटने से भी कीमतें बढ़ी हैं।

सोने की कीमतों में 215 रुपए की तेजी

  • सिंगापुर में गोल्ड का भाव 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,275.10 डॉलर प्रति औंस।
  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड में 215 रुपए की तेजी।
  • गिरावट के साथ भाव क्रमश: 30,715 रुपए और 30,565 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
  • गिन्नी के भाव 100 रुपए उछल कर 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

चांदी 43,000 रुपए प्रति किलो पर हुई बंद

  • चांदी तैयार की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 43,300 रुपए प्रति किग्रा पर बंद।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 210 रुपए की गिरावट के साथ 42,490 रुपए प्रति किग्रा।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।
  • चांदी के सिक्कों में 1,000 रुपए की तेजी देखने को मिली।

Latest Business News