A
Hindi News पैसा बाजार शादी-विवाह के सीजन में भी सोना नहीं पकड़ रहा है तेजी, 80 रुपए टूटकर भाव रह गया 30,450 रुपए

शादी-विवाह के सीजन में भी सोना नहीं पकड़ रहा है तेजी, 80 रुपए टूटकर भाव रह गया 30,450 रुपए

घरेलू कारोबारियों की शादी-विवाह के सीजन में भी मांग घटने से आज स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए गिरकर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।

शादी-विवाह के सीजन में भी सोना नहीं पकड़ रहा है तेजी, 80 रुपए टूटकर भाव रह गया 30,450 रुपए- India TV Paisa शादी-विवाह के सीजन में भी सोना नहीं पकड़ रहा है तेजी, 80 रुपए टूटकर भाव रह गया 30,450 रुपए

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बीच घरेलू कारोबारियों की शादी-विवाह के सीजन में भी मांग घटने से आज स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना  80 रुपए गिरकर 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 175 रुपए गिरकर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के अलावा, घरेलू आभूषण निर्माताओं और विक्रेताओं की मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.75 प्रतिशत गिरकर 1274.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.53 प्रतिशत गिरकर 16.86 डॉलर प्रति औंस रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 80-80 रुपए गिरकर क्रमश: 30,450 रुपए और 30,300 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले कल कीमती धातु के दाम में 80 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।

इसी तरह, चांदी हाजिर 175 रुपए घटकर 40,400 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 160 रुपए की गिरावट के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर बने रहे।

Latest Business News