A
Hindi News पैसा बाजार सोना 4 दिन में 850 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1600 रुपए की गिरावट

सोना 4 दिन में 850 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1600 रुपए की गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को सोना 250 रुपए टूटकर 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

Golden Chance: सोना 4 दिन में 850 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1600 रुपए की गिरावट- India TV Paisa Golden Chance: सोना 4 दिन में 850 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 1600 रुपए की गिरावट

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को सोना 250 रुपए टूटकर 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सोमवार से अब तक सोने की कीमतों में 850 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। कमजोर ग्लोबल रुख और घरेलू स्तर पर मांग की कमी के कारण सोने में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी की कीमतें 42,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई हैं। चांदी दिल्ली में 600 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 41,500 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में चर्चा है कि अगले हफ्ते अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। ऐसे में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग घटेगी। वहीं, भारत में शादियों का सीजन खत्म होने से ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने की मांग में कमी आई है।

सोने में 4 दिन में 850 रुपए गिरावट

  • सिंगापुर में सोना 0.3 फीसदी टूटकर 1204.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
  • दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 250 रुपए की गिरावट।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 29,250 और 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • इससे पहले सोमवार को 350, मंगलवार को 200 और बुधवार को 50 रुपए सोना टूटा।
  • गिन्नी का भाव 100 रुपए गिरकर 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी 42 हजार के नीचे फिसली

  • चांदी तैयार का भाव 600 रुपए टूटकर 41,500 रुपए प्रति किलो बोला गया।
  • सोमवार को चांदी में 300, मंगलवार को 300 और बुधवार को 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 785 रुपए गिरकर 41,155 रुपए प्रति किलो रहा।
  • चांदी का सिक्‍का 2,000 रुपए की गिरावट के साथ खरीद 70,000 और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News