A
Hindi News पैसा बाजार तीन हफ्ते के निचले स्‍तर पर आया सोने का भाव, कमजोर वैश्विक रुख से 400 रुपए सस्‍ता हुआ

तीन हफ्ते के निचले स्‍तर पर आया सोने का भाव, कमजोर वैश्विक रुख से 400 रुपए सस्‍ता हुआ

सोने में तेजी की चमक आज फीकी पड़ गई। राष्‍ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपए टूटकर 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

तीन हफ्ते के निचले स्‍तर पर आया सोने का भाव, कमजोर वैश्विक रुख से 400 रुपए सस्‍ता हुआ- India TV Paisa तीन हफ्ते के निचले स्‍तर पर आया सोने का भाव, कमजोर वैश्विक रुख से 400 रुपए सस्‍ता हुआ

नई दिल्‍ली। सोने में तेजी की चमक आज फीकी पड़ गई। राष्‍ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपए टूटकर 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह सोने का पिछले तीन हफ्ते का सबसे निचला स्‍तर है। वैश्विक रुख कमजोर होने के साथ ही घरेलू बाजार में मांग घटने से सोने में यह गिरावट आई है।

सोने की तरह ही चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्‍का निर्माताओं की मांग घटने से इसकी कीमतों में भी 490 रुपए की गिरावट आई और इसका भाव 42,250 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि,

दुनियाभर के बाजारों में सोने के प्रति रुख कमजोर है, इसके अलावा स्‍थानीय ज्‍वैलर्स के साथ ही साथ रिटेलर्स की मांग में कमी की वजह से सोने की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट आई है।

वैश्विक स्‍तर पर सोना हुआ कमजोर

  • सिंगापुर में शुक्रवार को सोने का भाव 0.42 प्रतिशत घटकर 1,222.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
  • चांदी का भाव 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.56 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
  • राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 400 रुपए की गिरावट आई।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 29,500 और 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • इससे पहले 16 जनवरी को सोने का यह भाव था। उस दिन सोना 29,500 के भाव पर बंद हुआ था।
  • गिन्‍नी का भाव भी 100 रुपए घटकर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

सोने का असर चांदी पर भी

  • सोने की तर्ज पर ही चांदी तैयार का भाव 490 रुपए घटकर 42,250 रुपए प्रति किलो बोला गया।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 439 रुपए घटकर 41,860 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर बंद हुआ।
  • चांदी सिक्‍कों का भाव भी 1000 रुपए घटकर खरीद 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News