A
Hindi News पैसा बाजार 10 महीने में सबसे सस्ता सोना, भाव 130 रुपए गिरकर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम हुए

10 महीने में सबसे सस्ता सोना, भाव 130 रुपए गिरकर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम हुए

नोटबंदी के बाद से सोना 10 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 130 रुपए गिरकर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है।

10 महीने में सबसे सस्ता सोना, भाव 130 रुपए गिरकर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम हुए- India TV Paisa 10 महीने में सबसे सस्ता सोना, भाव 130 रुपए गिरकर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम हुए

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से सोने में शुरू हुई गिरावट अभी तक जारी है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 130 रुपए गिरकर 28,580 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। यह 10 महीने का निचला स्तर है। दरअसल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका और घरेलू डिमांड लगातार गिरने से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स कहते है कि अगर अगले एक महीने और इसी तरह का कैश क्राइसिस बना रहा तो सोने की कीमतें 26000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।

सोना 130 रुपए सस्ता, चांदी हुई 250 रुपए महंगी

  • दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतें 130 रुपए गिरकर 28580 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है।
  • वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। यह बढ़कर 41,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

26 हजार रुपए तक आ सकते हैं सोने के भाव

  • केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक पिछले 30 दिनों से मार्केट में कैश लिक्विडिटी बिल्कुल नहीं है।
  • डिमांड इतनी कम है कि कारोबार 90 फीसदी तक कम हो चुका है।
  • वहीं अभी ग्लोबल ट्रेंड भी कमजोर है।
  • लिहाजा आगे एक महीने इसी तरह से कैश क्राइसिस बनी रहती है तो सोने की कीमतें 26000 रुपए के नीचे आनी तय हैं।

3 महीने तक जारी रहेगा सुस्ती का दौर

  • दरीबा बुलियन ज्वैलरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट तरुण खन्ना का कहना है कि सोने में अगले 3 महीने तक सुस्ती जारी रह सकती है और इस साल के पीक से सोना 15 फीसदी तक डाउन हो सकता है।
  • इसकी बड़ी वजह यह है कि मार्केट में कैश का सुर्कलेशन है ही नहीं। लोगों के पास जब पैसे ही नहीं होंगे तो डिमांड कहां से आएगी।
    डिमांड कम होने से सोने की कीमतें और कम होंगी।

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नोटबंदी के बाद से सोना 3170  हुआ सस्ता 

  • नोटबंदी के बाद से सोने के दाम में 3170 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है, जबकि चांदी की कीमत में 2250 रुपए की कमी आई है।
  • 8 नवंबर को सोने के दाम 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे। जो कि, अब (9 दिसंबर) 28,580 रुपए पर प्रति दस ग्राम पर है।

Latest Business News